Paris Olympics: भारत के मुक्केबाज निशांत देव ने पेरिस ओलंपिक में इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो को हराकर 71 किलोग्राम पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
निशांत देव ने तीन-दो से मुकाबला जीता, निशांत देव ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक तरीके से की, अपने प्रतिद्वंद्वी पर सीधे और सटीक मुक्के जड़कर पहला राउंड उन्होंने आराम से जीत लिया।
लेकिन इक्वाडोर के खिलाड़ी ने आखिरी राउंड में शानदार खेल से मुकाबले को अंतिम-आठ राउंड तक खींच दिया।
लेकिन आखिर में, भारतीय खिलाड़ी निशांत देव ने बेहतर खेल दिखाया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।