New Delhi: दिल्ली में भारी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर पानी भर गया और ट्रैफिक जाम लग गया, यह हाल लगभग पूरी दिल्ली का था, भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन ने भी दिल्ली को संवेदनशील इलाकों की सूची में शामिल किया है। मौसम विभाग ने लोगों को घर में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और बिना वजह बाहर न निकलने की सलाह दी है।
बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को डायवर्ट कर दिया गया। इनमें से आठ को जयपुर और दो को लखनऊ में उतारा गया। एयरलाइंस ने और उड़ानों में समस्याओं की आशंका का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मयूर विहार में 119 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिलीमीटर, पूसा में 66.5 मिलीमीटर और पालम वेधशाला में 43.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आम लोगों को कम से कम परेशानी हो। पानी भरने वाली जगहों पर खास नजर रखी जाए। इनमें कोचिंग सेंटर भी शामिल हैं।” ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता, अणुव्रत मार्ग, आउटर रिंग रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग समेत दूसरी प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी बताए हैं, दिल्ली नगर निगम ने कहा कि उसे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी भरने की चार शिकायतें और पेड़ गिरने की तीन शिकायतें मिलीं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने शहर में पांच अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया है।