Heavy rain: राजस्थान के जयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुवार सुबह कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में सुबह साढ़े सात बजे तक 133.0 मि. मी. बारिश दर्ज की गई।
चूरू में 144 मि. मी. और करौली 120 मि. मी. बारिश दर्ज की गई।
इससे पहले बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।