Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से 22 साल की महिला और उसका बच्चा नाले में डूब गए।
तनुजा और उनका तीन साल का बेटा प्रियांश गाजीपुर की खोड़ा कॉलोनी के पास साप्ताहिक बाजार में गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रात को करीब आठ बजे हुआ, तेज बारिश में महिला फिसलकर नाले में गिर गई, बारिश की वजह से नाला भरा गया था।
अधिकारी ने बताया कि गोताखोर और क्रेन की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया।