Amarnath Yatra: श्रीनगर के पंथा बेस कैंप से सुबह 1,600 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का 34वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा के दर्शन के लिए ,रवाना हुआ। इस साल की यात्रा पहले ही पिछले साल के 4.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसमें अब तक 4.7 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
1,654 तीर्थयात्रियों का 34वां जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा में 51 गाड़ियों में सुबह 3.25 बजे भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ। अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक मार्ग से सालाना तीर्थयात्रा करने के लिए 1,198 तीर्थयात्री पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि 456 तीर्थयात्री गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे, लेकिन बालटाल रूट से यात्रा कर रहे हैं।
28 जून को जब उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से अब तक कुल 1,41,947 तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से रवाना हो चुके हैं। यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त तक चलेगी।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “पहली बार जा रहे हैं। चार लोग है हमारे साथ में और बालटाल से फिर भोले प्रभु का दर्शन करेंगे। पहली बार आए है बुलावा हुआ तो आए है। यात्रा ठीक रही सर। यहां तक के लिए ठीक है अच्छी है। सहायता है और पर्सनल गाड़ी है। एयरपोर्ट से बुक किया है।”
इसके साथ ही कहा कि “मैं भोलेनाथ बाबा का पहली बार बुलावा के संबंध में मै आया हूं और मुझे बहुत इच्छा थी। बहुत दिन से पर प्रभु की जब इच्छा हुई तब ही ये सफल कार्यक्रम बना और भोले बाबा का दर्शन होने जा रहा है और मैं बहुत प्रसन्न हूं जोकि यहां पर आके मैंने कैंट की व्यवस्था मैनें देखी। आर्मी की व्यवस्था, मैं बहुत प्रसन्न हूं।”