Stock market: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। एशियाई बाजार से संकेत लेते हुए सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन नए लाइफटाइम हाई पर बंद हुए। इस दौरान बाजार ने नए रिकॉर्ड भी बनाए।
फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर ही होने वाली पॉलिस मीटिंग से पहले निवेशकों ने संभलकर कारोबार किया, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 285 अंक चढ़कर 81,741 पर जबकि एनएसई निफ्टी 93 अंक चढ़कर 24,951 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, भारती एयरटेल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर चढ़े। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर लुढ़के।
पावर, मीडिया, टेलीकॉम और हेल्थकेयर के शेयरों ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया, जबकि ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक और रियलटी के शेयर सुस्त रहे। बैंक ऑफ जापान की तरफ से बुधवार को प्रमुख ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, चीन के शंघाई कम्पोजिट, सियोल के कोस्पी और इंडोनेशिया के जकार्ता कम्पोजिट समेत लगभग सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को नेट सेलर रहे और उन्होंने 5,598 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।