Delhi: दिल्ली में कांवड़ियों के लिए लगेंगे 200 कांवड़ शिविर

Delhi: सावन महीने की शुरुआत हो गई है, इस महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने जाते हैं. इसको लेकर दिल्ली सरकार राजधानी में जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है. इस बार शिव भक्त कांवड़ियों के लिए दिल्ली में करीब 200 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली से होकर गुजरेंगे हरियाणा राजस्थान के कावड़ शिव भक्त लगभग 360 किलोमीटर की पैदल यात्रा अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं कावड़ लेकर शिव भक्त आपको बता दें प्रशासन ने खास इंतजाम किए हुए शिव भक्तों ने बताया वह काफी खुश और प्रसन्न है प्रशासन खास इंतजाम कर रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में शिव भक्त कांवड़ियों की सुविधा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. पूरी दिल्ली में करीब 200 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं. बता दें कि पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली और शहादरा में कांवड़ियों के एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं.

ऐसे में इन तीनों जिलों में 85 शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल, कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी और मेडिकल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी. ताकि शिव भक्त कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो

शिवरात्रि के नजदीक आते ही अब कांवड़ यात्री भी अपने गंतव्यों की ओर लौटने लगे हैं। रास्ते में जगह जगह इन यात्रियों के लिए शिविर लगाए गए हैं। नई दिल्ली में भी कांवड़ यात्रियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह संस्थाओं की ओर से शिविर लगाए गए हैं। दिल्ली से होकर राजस्थान हरियाणा के कावड़िया कावड़ लेकर पहुंचते हैं जहां पर कांवड़ यात्री आराम कर सकते हैं। यहां पर उनके खाने पीने का भी इंतजाम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *