Delhi museum: दिल्ली में हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से राजधानी के सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया में मौजूद ललित कला और साहित्य अकादमी (एएफएएल) में लगी कई ऐतिहासिक फोक और मिनिएचर पेंटिंगों को नुकसान पहुंचा है।
म्यूजियम के केयर टेकर और मालिक इस बात से दुखी हैं कि अधिकारियों को बार-बार बताने के बावजूद पास की नालियों की सफाई नहीं हुई, जिसकी वजह से बेसमेंट में चार-पांच फुट तक पानी भर गया और बेशकीमती ऐतिहासिक पेंटिंगें बर्बाद हो गईं।
म्यूजियम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मान्यता प्राप्त लगभग 200 पेंटिंग थीं, जिनमें से कई नष्ट हो चुकी हैं, जिन्हें अब दोबारा नहीं बनाया जा सकता, म्यूजियम मालिक के मुताबिक कई लाख रुपये मूल्य की इन पेंटिंगों का खराब होना अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।
पेंटर का कहना है कि’ “मेरी मां ने यह इंस्टीट्यूशन अकेले बनाया है और ये 30-35 सालों से चल रहा है बिना किसी सरकारी मदद और विदेशी ग्रांट और सीएसआर के। इसमें हमने अपनी कलेक्शन के चार फ्री म्यूजियम बनाए हैं, जिनमें टिकट नहीं लगाई है। हम एमसीडी को चिट्ठी रेग्युलरी, फ्लड से पहले भी आपके पास सबूत है, 10 दिन पहले हम कह रहे हैं कि फ्लड आ चुका है एक बार। हीमा कोहली की जजमेंट है, उसका रिफरेंस दिया हुआ है प्लीज डीसील्ट कराओ, कोई सुनवाई नहीं हुई कि हमारे पास लेबर नहीं है।”