Bihar: डाकघरों की नई पहल, श्रद्धालुओं को मिलेगा गंगोत्री का ‘बोतलबंद गंगाजल’

Bihar:  हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाने वाला गंगाजल, लोगों को मुहैया करवाने के लिए गया के डाकघरों ने नई पहल की है। यहां ग्राहकों को बोतलबंद ‘गंगाजल’ उपलब्ध करवाया जा रहा है। 250 मिलीलीटर जल की बोतल डाकघर से 30 रुपये में ले सकते हैं, डाकघरों के कर्मचारियों का कहना है कि बोतलबंद गंगाजल की मांग हमेशा ज्यादा रहती है।

अधिकारियों ने बताया कि गंगाजल उत्तराखंड के गंगोत्री से लाया जाता है, मान्यता है कि गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री से हुआ है। ग्राहकों का कहना है कि “सावन के महीना ही नहीं, हमें तो बरसों हम लेते है गंगाजल क्योंकि सनातन धर्म वाले हर घर में ये गंगाजल होना चाहिए और ये गंगोत्री का जो गंगाजल है, घर बैठे अगर आपको प्राप्त हो रहा है तो ये डाकघर की बहुत बड़ी महिमा है और डाकघर को बहुत बहुत धन्यवाद करते है हम जो गंगाजल हमको घर बैठे प्राप्त हुआ है।”

डाकघर के कर्मचारी ने बताया कि “यह कम से कम 50-60 बेच देते हैं और सुबह जब भी खोलते हैं तो नौ बजे ही ये लोग आके खड़े रहते हैं, लेकिन हम तो दस बजे आते हैं और शाम के छह बजे के बाद भी ये लोग बाहर से ही बुला कर लाते है, जाने लगते हैं तो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *