Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के आगर में भारी बारिश ने फसलों को तबाह कर दिया है, जिससे किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से हमारी पूरी फसल नष्ट हो गई है, हमारे खेत पानी में डूबे हुए हैं और अगली फसल भी नहीं कर सकते।
उनका अनुमान है कि गांव में करीब 200-250 बीघा खेत पानी में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि “हम अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे? हम कर्ज कैसे चुकाएंगे? हमने खेतों में महंगी खाद और बीज डाला है, हम उस पैसे को कैसे वसूल करेंगे, इसलिए हम प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हैं।”
मध्य प्रदेश में भी कई और राज्यों की तरह भारी बारिश हो रही है, जिससे कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। किसानों का कहना है कि अति वृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गई है और परिवार के पालन पोषण में भी समस्या है। इतनी बारिश हुई है कि फसल पूरी नष्ट हो गई है। अगली फसल भी नहीं हो सकती।