Jharkhand: झारखंड के सरायकेला में हुए रेल हादसे के कारण सेंट्रल रेलवे ने पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया, वहीं चार अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल डी. नीला ने कहा कि “कुल पांच ट्रेनें रद्द की गई हैं और चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।”
30 जुलाई को 22861 हावड़ा-कांतबांजी एक्सप्रेस, 08015-18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12021-12022 हावड़ा-बाराबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है।
डॉ. स्वप्निल धनराज नीला, सीपीआरओ, मध्य रेलवे “इसमें जो प्रमुख स्टेशन हैं, जहां जहां से वो गाड़ी गुजरती थी। ऐसे सभी स्टेशनों में मध्य रेलवे ने हेल्प डेस्क बनाया हैं। इसमे मुख्यता छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर जो हेल्प डेस्क लगाया गया है उसका नंबर है 02222694040 मैं फिर से एक बार नंबर रिपीट करता हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर हेल्प लाइन के तौर पर दिया गया है, वो है 02222694040। इसके साथ ही जिन-जिन स्टेशनों से ये गाड़ी गुजरती थी मध्य रेलवे में उन्हीं सभी स्टेशनों के ऊपर हेल्प लाइन नंबर प्रोवाइड किए हैं नागपुर में हेल्प लाइन नंबर मैं वहां का बताता हूं 7757912790।”