Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के गांव में दो संदिग्ध आतंकवादियों की सूचना के बाद घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
देर रात काले कपड़े पहने दो हथियारबंद संदिग्धों को देहरा की गली के पास सलामपुरा गांव में घूमते देखा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की मदद से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह पुंछ के सुरनकोट इलाके के सनाई, जंगल, पट्टन और आसपास के गांवों और किश्तवाड़ जिले के द्रबशल्ला इलाके के बांगर-सरूर जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया है।