New Delhi: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ‘आइडियाज4लाइफ’ कार्यक्रम किया लॉन्च

New Delhi: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में 45 दिन का कार्यक्रम ‘आइडियाज4लाइफ’ ल़ॉन्च किया। इस कार्यक्रम को लॉन्च करने के बाद यादव ने कहा कि “हमारे मंत्रालय ने ‘आइडियाज4लाइफ’ पहल शुरू की है। 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हमने आईआईटी, आईआईएम और एनएलयू से जल संरक्षण, हेल्दी लाइफ स्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट आदि समेत सात प्रमुख मुद्दों पर आइडिया मांगा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और संस्थानों को इस पहल से जोड़ना है।”

मंत्री ने कहा कि “हमने इस 45 दिनों के कार्यक्रम के लिए एनआईसी पर एक पोर्टल भी बनाया है, आज दिल्ली के 42 संस्थानों के करीब 1,200 स्टूडेंट ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और हमने ‘आइडियाज4लाइफ’ की शुरुआत की है।”

यादव ने आईआईटी दिल्ली में चल रहे कार्यक्रम के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधा भी लगाया। भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री “हमारी मिनिस्ट्री ने ‘आइडिया4लाइफ’ पहल शुरू किया है। 45 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी यूनिवर्सिटी से, आईआईटी से, आईआईएम से, एनएलयू से, सात बड़े इश्यू पर वाटर को सेव करने के लिए, हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए, ई-वेस्ट के लिए, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के लिए, रीसाइकल के लिए, सॉइल के लिए, अलग-अलग हमने आइडिया आमंत्रित किए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे यूथ, हमारे इंस्टीट्यूशन, मिशन लाइफ के साथ जुड़कर अपने आइडिया दें। 45 दिन चलने वाले इस अभियान के लिए हमने एनआईसी पर एक पोर्टल भी बनाया है और आज इस प्रोग्राम में लगभग दिल्ली के 42 से ज्यादा इंस्टीट्यूशन के लगभग 1200 स्टूडेंट यहां पर थे। सबके बीच में हमने आइडिया4लाइफ को लॉन्च किया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *