Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मारे गए तीनों स्टूडेंट्स के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
राज निवास से जारी बयान में कहा गया है कि दुखद घटना पर विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात करने वाले एलजी वी.के. सक्सेना ने 24 घंटे के भीतर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट, पुलिस और एमसीडी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन का भी भरोसा दिया है।
इसके अलावा एलजी वी.के. सक्सेना की ओर से पीड़ितो के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान हुआ है। इस साल की शुरुआत में मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के तहत गठित एमसीडी और दिल्ली फायर सर्विस की ज्वाइंट टास्क फोर्स राजेंद्र नगर इलाके की सभी बिल्डिंगों का सर्वे करेगी।
सर्वे में राजेंद्र नगर के उन बेसमेंट और अवैध कंट्रक्शन को सील किया जाएगा, जो बिल्डिंग बायलॉज, एमपीडी 2021 और फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन करते होंगे।