Sawan: बहराइच डाक विभाग ने शिव भक्तों को सुविधा के लिए खास शुरूआत

Sawan: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डाक विभाग ने नई शुरुआत की है, विभाग ने सावन में भगवान शिव पर चढ़ाने के लिए बोतलों में गंगा जल बेचना शुरू किया है।

हरिद्वार से लाए गए 250 मिली लीटर बोतलबंद गंगा जल की कीमत 30 रुपये है, श्रद्धालु डाक घरों से गंगा जल खरीद सकते हैं। डाक विभाग हर सोमवार को सिद्धनाथ मंदिर में शिविर लगाता है। वहां भी गंगा जल की बोतलें मिल सकती हैं।

इनके अलावा ऑर्डर करके डाकिया के जरिये भी बोतलबंद गंगा जल मंगाया जा सकता है। कार्यकारी मुख्य पोस्ट मास्टर माधव राज पांडे ने बताया कि “हमारा डाकघर अन्य वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ डाक व अन्य सेवाओं के साथ-साथ पवित्र महीने में मात्र 30 रुपये में गंगाजल की आपूर्ति करा रहा है। शुद्ध है और सभी लोगों को लिए सुलभ है, यह व्यवस्था हमलोग स्थानीय मंदिर श्रीसिद्धनाथ पर कैंप लगा कर उपलब्ध कराते हैं। जो लोगों की आवश्यकता हो, जो लोग उचित समझें वहां से ले सकते हैं। हमारे प्रधान डाकघर बहराइच में हमारे जिले में 19 आधार केंद्रों पर सब जगह गंगाजल उपलब्ध है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *