Gorakhpur: 22 जुलाई से शुरू हुए सावन के बाद से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भगवान शिव से जुड़े प्रतीकों से सजे कपड़ों की मांग बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि भगवान शिव की तस्वीरों से सजी टी-शर्ट, सूती तौलिए और हाफ पैंट लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
भगवान शिव की तस्वीरों से सजे कपड़ों की कीमत 50 रुपये से 300 रुपये तक है। दुकानदारों के मुताबिक, इस साल सावन में अब तक उनका कारोबार पिछले सालों के मुकाबले बेहतर चल रहा है। शिव भक्त जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि “महाकाल में चार कलर आए हैं। ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और पीला। ये बहुत ज्यादा बिक रहा है, बहुत ज्यादा डिमांड है, इसी का डिमांड ही है। इस समय इस टाइप के चल रहे हैं टी-शर्ट महाकाल का है, ये वाला है, पीला चल रहा है इस समय, इस टाइप के चल रहे हैं, और ये सब कुर्ता वगैरह चल रहा है इस समय, इस साल ये सब चल रहा है।”