Delhi: सीबीआई ने गुरुग्राम से चलने वाले साइबर क्राइम नेटवर्क का किया भंडाफोड़

Delhi: सीबीआई ने दिल्ली के पास गुरुग्राम में कॉल सेंटर पर कार्रवाई कर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है, यह संदिग्ध साइबर अपराधी हैं। इनपर विदेशी नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान का वादा करके धोखा देने का आरोप है। सीबीआई ने इनके कंप्यूटर भी जब्त किए हैं।

सीबीआई ने ‘इनोसेंट टेक्नोलॉजी (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जो गुड़गांव के डीएलएफ साइबर सिटी में है। ये सीबीआई की 2022 से चल रहे ऑपरेशन ऑपरेशन चक्र-III का हिस्सा है, जिसका मकसद दुनियाभर से चल रहे वित्तीय धोखेधड़ी वाले साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करना है।

दिल्ली और इसके पॉश उपनगरों नोएडा और गुरुग्राम में सात जगहों पर तलाशी ली गई, ऑपरेशन के दौरान साइबर क्राइम टास्क फोर्स ने कॉल सेंटर पर लाइव साइबर अपराध में लगे कई कर्मचारियों को पकड़ा। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि “सीबीआई आगे की कार्रवाई के लिए सुराग पाने के लिए इंटरपोल के जरिये अलग-अलग देशों में एफबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।”

केंद्रीय एजेंसी ने 130 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, आपत्तिजनक दस्तावेज, वित्तीय लेनदेन विवरण, कॉल रिकॉर्डिंग, पीड़ितों के विवरण और पीड़ित को निशाना बनाने में इस्तेमाल की गई ट्रांसक्रिप्ट जब्त कीं। सीबीआई ने कहा कि पता चला कि वित्तीय मामलों का अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम मुख्य रूप से डीएलएफ साइबर सिटी, गुरुग्राम के कॉल सेंटर से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *