New delhi: बीजेपी यूथ विंग ने 26 जुलाई 2024 को 25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में कारगिल विजय उत्सव का आयोजन किया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि “यह बदलता भारत है। अगर पाकिस्तान की गलत नजर उरी पर पड़ती है तो सर्जिकल स्ट्राइक हो जाता है। अगर पाकिस्तान की गलत नजर पुलवामा पर पड़ती है तो घर में घुसककर एयर स्ट्राइक हो जाता है, यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि “यह बदलता भारत है, अगर पाकिस्तान की गलत नजर उरी पर पड़ती है तो सर्जिकल स्ट्राइक हो जाता है। अगर पाकिस्तान की गलत नजर पुलवामा पर पड़ती है तो घर में घुसककर एयर स्ट्राइक हो जाता है, यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है।”
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि “आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में भाजयुमो ने पूरे देश में कारगिल विजय दीप मशाल यात्रा का आयोजन किया है। देश के 900 से ज्यादा जिलों में हजारों युवा एक साथ आए हैं और भारत की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की याद में मशाल जुलूस निकाला है।”