Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में भारी बारिश से जगह-जगह पानी भरा हुआ है, ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, वहीं लोकल ट्रेन में भी काफी देरी हो रही है।
लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर काफी पानी भर गया, जिसकी वजह से पूरे शहर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा हो गई। कुर्ला और घाटकोपर स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “लास्ट ईयर भी यही प्रॉब्लम था। इस स्टेशन पर ही रुकना पड़ा था और अभी भी पता नहीं सिचुएशन यही लग रही है कि यहीं पर रुकना पड़ेगा। यहीं पर मॉर्निंग से मतलब तीन चार बजे ट्रेन मिली थी जाने के लिए तो यहीं पर निकालना पड़ा था और अभी भी सिचुएशन ऐसी ही लग रही है कि कहीं रुकना ना पड़े। क्योंकि ट्रेनें सारी कैंसिल हो गई हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “40 साल के अंदर पहली बार ट्रेन के अंदर ऐसा देखा है कि आधे घंटा एक घंटा, बारिश तो आज नई नहीं है। ये तो एक जमाने से बारिश हो रही और ऐसी बारिश होती थी कि 15-15 दिन बारिश गिरती थी। लेकिन ट्रेन के अंदर इतना लफड़ा नहीं होता था जितना अभी होता है।”