Amarnath yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर में सुबह अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ, कुल 73 तीर्थयात्री 13 गाड़ियो में पंथा चौक बेस कैंप से रवाना किया गया।
इस साल की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का यह 28वां जत्था है, श्रद्धालुओं ने कैंप में की गई व्यवस्थाओं और उनकी सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की सराहना की। 52 दिन की तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी, पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “शानदार अरेंजमेंट्स, सीआरपीएफ का भी बहुत शानदार है, यहां की फौज का भी बहुत शानदार है, आपके यहां के सभी निवासियों का भी अच्छा सेवा कर रहे हैं , यात्रियों के लिए जगह जगह कैंप लगाए हुए हैं जगह जगह खाने की व्यवस्था नहाना धोने की रहने की सारी बहुत अच्छा लग रहा है।”
इसके साथ ही कहा कि “यहां पर बहुत ही मतलब इतनी सेफ्टी से हर चीज कर रखी है। कदम कदम पर मिलिट्री हमारा साथ दे रही है हमारी हैल्प कर रही है और आज 25वीं कारगिल एनिवर्सरी भी है, तो इसलिए मुझे ऐसा बहुत अच्छा लग रहा है उनके लिए प्राउड फील हो रहा है की वो हमको इतना सेफ इनवायरमेंट प्रोवाइड करते हैं तो मैं प्रे करती हूं वो लोग भी ऐसे सेफ रहें हेल्दी रहें और हमारा इसी तरह ध्यान रखते रहे और कंट्री को बहुत प्राउड फील करवाते रहे।”