Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में मेरठ मंडल के नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक की, लोकसभा चुनाव में मिली कम सीटों और उपचुनाव को देखते हुए सीएम योगी लगातार नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, बैठक में नेताओं ने एक बार फिर अफसरों को लेकर नाराजगी जाहीर की है, लगातार सरकारी अधिकारियों से नाराज चल रहे भाजपा नेताओं ने इस बारे में सीएम योगी से शिकायत की है।
बैठक खत्म होने के बाद विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि विधायक अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएं और लोगों की समस्याएं सुनने के साथ निस्तारण कराने का प्रयास करें। जनता में अपनी पकड़ मजबूत करें। लोकसभा चुनाव के दौरान जो भी कमी रह गई हो उसे दूर करें। ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सके।
भाजपा के तमाम नेता अधिकारियों से नाराजगी की बात जाहिर कर चुके हैं, कल हुई बरेली और मुरादाबाद मंडल की बैठक के बाद आज मेरठ मंडल के नेताओं ने भी सीएम योगी से अधिकारियों की शिकायत की है।
सीएम योगी से मुलाकात के लिए जाते समय हुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अधिकारी मनमानी करते हैं, सीएम योगी से इस बात की शिकायत करने आया हूं। बैठक में सीएम ने सभी नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात की, कल नेताओं की शिकायत के बाद सीएम ने कहा था कि सबूत के साथ शिकायत करने पर ही अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।