Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज्य में भारी बारिश के कारण खराब हुए हालात का जायजा लिया, अजित पवार ने राज्य के सभी जिलों में बारिश को लेकर की जाने वाली प्रशासन की तैयारियों को परखने के लिए डिजास्टर कंट्रोल रूम का दौरा किया।
पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के मद्देनजर मुंबई, तानसा और विहार को वॉटर सप्लाई करने वाली झील गुरुवार को ओवरफ्लो होने लगी। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मुंबई की झीलों में वॉटर लेवल बढ़ रहा है।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार के लिए रायगढ़ जिले के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था, भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।