Kargil Vijay Diwas: देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाएगा, उससे पहले राजस्थान के बीकानेर में रणबांकुरा डिवीजन ने रणबांकुरा ट्रेनिंग एरिया में सैनिक उपकरणों और हथियारों की प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी में पाई बैंड, सिखों का गटका, महाराष्ट्र का मलखान भी दिखाया गया, सेना के जवानों ने अग्निवीर योजना में भारतीय सेना में शामिल होने के बारे में पूरी जानकारी दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन जनरल ऑफिसर कमांडिंग रणबांकुरा डिवीजन ने बैलून उड़ाकर किया।
कार्यक्रम में डीएम,एसपी समेत कई अधिकारी शामिल हुए। एनसीसी के बच्चों और स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी में सेना और उसके हथियारों के बारे में जानकारी ली, प्रदर्शनी के बारे में आर्मी के होलदार योगराज ने बताया कि ये हथियार 18 लोडेड इन्फेंट्री बटालियन के नाम से जाने जाते हैं।
प्रदर्शनी में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। योगराज, आर्मी होल्डर “इसमें 7.62 एमएम, एलएमजी और एके-47, इंसास राइफल और यूबीजीएल इस तरह के इंफेंट्री हथियार लगे हैं। बच्चों को इसके बारे में थोड़ा टेक्निकल डेटा बता रहे हैं और इसके फायर करने का तरीका बता रहे हैं।”
छात्राओं का कहना है कि “हमने यहां पर बहुत से हथियार देखे कि युद्ध में कैसे कैसे लड़ा जाता है और हम भी आगे आर्मी में जाना चाहते हैं। मुझे एनडीए में जाना है। देश की सेवा करनी है और देश को आगे उन्नति तक लेकर जाना है।”