हरिद्वार के मंगलौर में कुछ कांवड़ियों ने एक ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर उसके चालक की पिटाई की। उन्होंने चालक पर तब हमला किया जब उसका रिक्शा गलती से सड़क किनारे खड़े कांवड़िए से टकरा गया। अब इस मामले में पुलिस ने 10 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, रूड़की में कल यानी मंगलवार को कांवड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ई रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक ना सुनी। घायल ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है। बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा लेकर आ रहा था। इसी दौरान ई रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गई। टक्कर लगने से कांवड़िए को हल्की चोटें आई। उसके बाद कांवड़ियों ने पहले ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की, फिर ई रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में कांवड़ियों द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ की गई मारपीट और ई रिक्शा में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 10 से ज्यादा अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।