दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि ‘कांवड़’ यात्रियों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 185 शिविर लगाए जा रहे हैं। नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से आतिशी ने कहा कि दिल्ली से लगभग 15 से 20 लाख ‘कांवड़’ गुजरने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पानी और शौचालय का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही ये शिविर वाटरप्रूफ टेंट से बनाए गए हैं। वहीं इन शिविरों में मेडिकल सुविधा का भी इंतजाम किया गया है। आतिशी ने कहा कि 25 जुलाई के बाद कांवड़ दिल्ली आना शुरू हो जाएंगे और शिविरों में व्यवस्थाएं अगले कुछ दिनों में पूरी हो जाएंगी।
कांवर यात्रा सावन (श्रावण) के पहले दिन सोमवार को शुरू हो चुकी और दो अगस्त को भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाकर खत्म होगी।