Delhi: दिल्ली में हर दिन करीब 700 लोग साइबर क्राइम का हो रहे शिकार

Delhi: दिल्ली के साइबर क्राइम सेल के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि आजकल साइबर क्राइम की घटना किस तरह की बढ़ रही हैं और उससे निपटने के क्या तरीके हैं।

दिल्ली में डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में हर दिन कम से कम 700 लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और पिछले 18 महीनों में ये खतरा बहुत बढ़ गया है और ज्यादातर क्राइम पीड़ितों की इग्नोरेंस, ग्रीड और फियर के कारण होते हैं।

डीसीपी हेमंत तिवारी ने एक बयान में कहा कि साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर हर महीने करीब 55,000 से 60,000 या हर दिन 1,700 कॉल आती हैं, जिनमें से 700 से 800 नई शिकायतें होती हैं। जो आंकड़े अकेले दिल्ली के हैं, उनसे पता चलता है कि देशभर में समस्या कहीं ज्यादा गंभीर हो सकती है।

साइबर क्राइम सेल के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि “जब हम साइबर क्राइम को स्टडी करते हैं तो मोडस के हिसाब से तो सैकड़ों मोडस हैं कि इस तरह से चोरी करेंगे या इस तरीके से चोरी करेंगे। लेकिन अगर हम साइकोलॉजी में देखें तो ये तीन तरह के क्राइम हो रहे हैं। मान लीजिए कि एक्स, वाई, जेड कंपनी से आ रहा है मान लीजिए आपने अमेजन पर बुक कर दिया या फ्लिपकार्ट पर कर दिया। आपके किसी रिलेटिव ने कोई चीज भेजी है आपको पता है कि डीटीडीसी से आपका कोई भी कोरियर आ रहा है तो बोलेंगे कि मैं एक कोरियर वाला हू्ं आपका ये आने वाला है तो आप बोलेंगे कि हां आपका ये आने वाला है। मुझे आपको ये डिलीवर करना है मैं आपको एक लिंक भेज रहा हूं इसमें से आप एक रुपया आपको देना पड़ेगा। आप इसे क्लिक कर दें, तो ये इग्नोरेंस है कि आप देख रहे हैं कि लेकिन आपको पता नहीं है कि जो चीटिंग हो रही है और फिर वो लिंक पर क्लिक कर दिया और फिर आपके बैंक मैं जो पैसा है वो चला जाएगा। जिसका जाता है उसका बहुत कठिन है। लेकिन बड़े पैमाने पर देखें तो ये छोटा अमाउंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *