Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश के बाद झील का पानी उपट गया, लिहाजा एक गांव से 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया, इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। उसे नाले और खराब सड़क को पार कराने के लिए खुदाई करने वाली मशीन की बाल्टी की मदद ली गई।
गढ़चिरौली में डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर मैनेजमेंट अधिकारी ने बताया कि देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे झील के किनारे टूट गए। सिरोंचा तहसील के सूर्यपल्ली गांव के घरों में और रेसिडेंशियल स्कूल में पानी घुस गया, 76 छात्रों समेत 112 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि सिरोंचा में 180 मिलीमीटर बारिश हुई है, भारी बारिश से अक्सर जिले में सड़कें खराब हो जाती हैं, जिससे कुछ इलाके कट जाते हैं। गढ़चिरौली के डीएम संजय डेन ने डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर मैनेजमेंट सेल की बैठक कीष उन्होंने प्रभावित सड़कों की मरम्मत और दूसरे रास्ते बनाने के साथ तुरंत राहत पहुंचाने का निर्देश दिया।