Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए।
यह आईईडी विस्फोट नक्सलियों ने किया था, घटना गंगालूर पुलिस थाना इलाके के मुतवेंडी गांव के पास उस समय हुई, जब डीआरजी की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
अधिकारियों ने बताया कि घायल डीआरजी के जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले तर्रेम इलाके में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवानों ने अपनी जान गवां दी थी और चार घायल हो गए थे।