PM Modi: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राजनैतिक दलों, खासकर कांग्रेस से संसद में और बाहर किसी भी नेता के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से बचने का आग्रह किया, जिससे हिंसा भड़क सकती है।
सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों के इस्तेमाल की संस्कृति खत्म होनी चाहिए। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि “सभी राजनैतिक दलों से आग्रह करता हूं कि हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग किसी के प्रति आक्रमण, मारना, पीटना और कब्र खुदेगी जैसे शब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए, क्योंकि याद रखना चाहिए कि लगेगी आग तो आएंगे घर सभी जद में यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है, तो मैं सभी दलों से यह आग्रह करता हूं और विशेषकर कांग्रेस पार्टी से कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आपके मन में एक इनफीरियॉरिटी काम्प्लेक्स है। आप एहसास-ए- कमतरी से बाबस्ता है। माना आपके मन में ईर्ष्या है, आपके मन में द्वेष है और आपके मन में कुंठा है मगर उस कुठा को हिंसा और मौत जैसे शब्दों तक ले जाने से बचिए।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत की राजनीति में राजनीति अपनी जगह है नेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा अपनी जगह है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जो राहुल गांधी ने शब्द बोला था संसद में, मैं याद दिलाना चाहता हूं हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए।”