Madhya Pradesh: मामूली विवाद पर 18 साल के नाबालिग की चाकू मारकर हत्या

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 18 साल के नाबालिग को उसके पड़ोसियों ने मामूली विवाद में चाकू मार दिया, पुलिस ने बताया कि वारदात हनुमानताल इलाके में हुई। पीड़ित की पहचान अरहानुद्दीन के रूप में हुई है, अधिकारी ने बताया कि “पीड़ित रात करीब आठ-नौ बजे अपने घर के सामने खड़ा था। उसका अपने पड़ोसी शादाब मंसूरी और नौसाद मंसूरी से झगड़ा हो गया।”

उन्होंने बताया कि उनके बीच हमेशा से दुश्मनी रही है। अधिकारी ने बताया कि “उसके बाएं पैर में चाकू मारा गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने आरोपित शादाब और नौशाद को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हनुमानताल के टीआई मानस द्विवेदी ने कहा कि “रात में करीब आठ- नौ बजे के आसपास अपने घर के बाहर खड़ा था उसी समय पड़ोस के ही रहने वाले शादाब मंसूरी और नौशाद मंसूरी नाम के लड़के है। इनसे विवाद हो गया इनकी पुरानी बुराई भी है आपस में। इसी बीच में उसको बाएं पैर में चाकू लगा है, अत्यधिक रक्त रिसाव की वजह से और हॉस्पिटल ले जाने विलंब होने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई है, अभी फरियादियों को थाने मे उपस्थित हो, थाने मे एफआईआर दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *