Maharashtra: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

 Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में पुलिस और कमांडों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं, गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि सी60 कमांडो और नक्सलियों के बीच वंडोली गांव में भारी गोलीबारी हुई और ये मुठभेड़ करीब छह घंटे तक चली। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके अलावा तीन एके47, दो इंसास राइफल सहित सात स्वचालित हथियार, कार्बाइन और एसएलआर जब्त हुए।

नीलोत्पल ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान ‘डिवीजनल कमेटी मेंबर’(डीवीसीएम) लक्ष्मण अतराम उर्फ विशाल अतराम के तौर पर की गई है जो प्रतिबंधित संगठन में तिपगाड दलाम का प्रभारी था, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस सफलता के लिए सी60 कमांडो टीम और गढ़चिरौली पुलिस को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में सी 60 का सब इंस्पेक्टर और एक जवान शामिल है। वे खतरे से बाहर हैं, उन्हें घटनास्थल से निकाल कर नागपुर भेज दिया गया है।

उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि “छत्तीसगढ़ और गढ़चिरौली की सीमा पर कांकेर के पास बुधवार दोपहर से C60 जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मुठभेड़ के दौरान 12 नक्सली मारे गए हैं। मुझे दोपहर में आईजी और एसपी से जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक 12 नक्सली मारे गए हैं। उनके पास से मशीन गन और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। हमारी पुलिस टीम के एक सब-इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गए, जो खतरे से बाहर हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है। ये ऑपरेशन अभी शुरू हुआ है और हमारी पुलिस टीम ने उस जगह पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया है। मैं उन्हें उनके बेहतर कार्य के लिए बधाई देता हूं। पिछले कुछ सालों में ये सबसे बड़ा ऑपरेशन है। राज्य सरकार की ओर से मैं 51 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *