Karnataka: बेंगलुरू में दक्षिण भारत का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार

Karnataka: दक्षिण भारत के पहले डबल डेकर रेल-कम-रोड फ्लाईओवर को पब्लिक के लिए ट्रायल बेसिस पर खोल दिया गया है, दक्षिण भारत का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बेंगलुरू में बनाया गया है।

उप-मुख्यमंत्री और बेंगलुरू विकास मंत्री डी. के. शिवकुमार ने फ्लाईओवर पर ‘ट्रायल वॉक’ की, यह फ्लाइओवर रागीगुड्डा से सेंट्रल सिल्क बोर्ड तक फैला हुआ है और बेंगलुरू मेट्रो की येलो लाइन का हिस्सा है।

परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी और कई अधिकारी भी बुधवार को इस कार्यक्रम में शामिल हुए।डबल डेकर फ्लाईओवर को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने 449 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है, फिलहाल इसे सिर्फ एक तरफ से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है।

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन आउटर रिंग रोड और होसुर रोड दोनों को जोड़ता है। ये बेंगलुरु शहर का सबसे व्यस्त जंक्शन है, जहां वाहनों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है।

डी. के. शिवकुमार, उप-मुख्यमंत्री “मैंने केंद्रीय मंत्री से भी अनुरोध किया है। मैं नहीं चाहता कि ये बर्बाद हो, इसलिए हम इसका ट्रायल रन कर रहे हैं। कुछ छोटे-छोटे पैच हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत है। उसके बाद हम इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। लेकिन हम आज से जनता को इसका इस्तेमाल करने की इजाजत दे रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *