Monsoon: देश में कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, कई राज्य जिसमें हरियाणा के करनाल में कुछ देर की बारिश के बाद ही कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ड्रेनेज सिस्टम ठीक ना होने की वजह से बारिश के बाद सड़को पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भी दिक्कत हुई।
मौसम विभाग ने हरियाणा के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें पानीपत, सोनीपत, पलवल, नूंह, फरीदाबाद, पंचकूला, करनाल, अंबाला, झज्जर, गुरुग्राम, यमुनानगर और रेवाड़ी शामिल है. इसके अलावा बाकि के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.वहीं बात करें पंजाब की तो यहां सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यहां गरज व चमक के साथ तेज बारिश की होने की संभावना जताई है।
तो वहीं, चार-लेन नेशनल हाइवे के निर्माण और कदंबा नौसेना बेस से पानी की नाकाबंदी ने हालात को खराब कर दिया है, जिससे आसपास के गांवों में पानी भर गया।अरागा, चेंदिया, इदुरु और टोडुरु जैसे गांव पर भी बाढ का असर हुआ है, जहां करीब 10 हेक्टेयर कृषि भूमि में पानी भर गया। अकेले इदुरु में 25 से ज्यादा घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।