Amarnath Yatra: हाल में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बावजूद अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है, जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप पर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर पवित्र गुफा के दर्शन के लिए तीर्थयात्री यहां से लगातार रवाना हो रहे हैं, देश के अलग अलग हिस्सों से 2,700 से ज्यादा तीर्थयात्री जम्मू पहुंचे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद पहले छह दिनों में ही सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां पहुंच कर नया रिकॉर्ड बनाया है, 52 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।
गुजरात से अमरनाथ तीर्थयात्रियों का कहना है कि “अमरनाथ यात्रा पर आया हूं 40 आदमी को लेकर और यहां पर व्यवस्था सब अच्छा है। बढ़िया है,आर्मी का सब सपोर्ट है, पुलिस का सपोर्ट है, प्रशासन का सपोर्ट है और यहां व्यवस्था भी सही है और हम दर्शन करने जा रहे हैं।”