New Delhi: विधानसभा उप-चुनाव, सात राज्यों की 13 सीटों के लिए वोटों की गिनती

New Delhi: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस उप-चुनाव को लोकसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के लिए पहली अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

जिन विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ है, उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ , बिहार की रुपौली, तमिलनाडु की विक्रावांडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है।

उप-चुनाव मौजूदा सदस्यों के निधन या इस्तीफे की वजह से खाली हुई सीटों पर कराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *