Jammu: जम्मू के अखनूर सेक्टर के कनाचक इलाके में तीन संदिग्धों के दिखने पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, इसके बाद इलाके के युवा विलेज डिफेंस गार्ड यानी वीडीजी शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
युवा प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उन्हें हथियार के साथ खुद की और देश की सुरक्षा के लिए जरूरी ट्रेनिंग दी जाए, युवाओं के मुताबिक पाकिस्तान इलाके में फिर से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है, अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने खेतों, गांवों की तलाशी ली है और लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी शेयर करने को कहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हम यही चाहते हैं कि यहां पर वीडीजी कायम हो तो उसकी वजह से हम भी उसके साथ थोड़ा बहुत बचाव कर सकते हैं और नौजवानों में भी उत्साह है। हम लोग इनके खिलाफ लड़ने के लिए हम भी तैयार रहते हैं, थोड़ा-बहुत कवर कर सकते हैं। हम यह कहना चाहते हैं कि अगर हमें वीडीजी सर हमें ट्रेन करें तो हम आतंकवादियों से लड़ सकते हैं। इतना तो हम जम्मू वालों में जुनून है कि हम इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं और सर अगर ट्रेनिंग हो तो सर हम अपनी इंडियन आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम चल सकते हैं।