Union Budget 2024: अयोध्या के पुजारियों-व्यापारियों को शहर की बेहतरी की उम्मीदें!

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन इस महीने 23 तारीख को बजट पेश करेंगी. उत्तर प्रदेश में अयोध्या के लोगों को उम्मीद है कि बजट में धार्मिक शहर पर खास ध्यान दिया जाएगा.होटल कारोबारियों का कहना है कि “जो नया बजट आने वाला है योगी सरकार में अयोध्या धाम बना दिया गया है अभी यहां पर यात्रियों को पूरी तरह से सुविधा नहीं मिल पा रही है होटल रेस्टोरेंट कम हैं बांकी आप समझ लीजिए 20 से 25 परसेंट होटल और रेस्टोरेंट हैं जिस तरह से यहां पे भीड़ है 70 परसेंट अभी सब बन ही रहे हैं तो सरकार से हम लोग यही चाहते हैं कि होटल व्यवसाइयों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए क्योंकि हम बाहर से आने वाले लोगों को जितनी ज्यादा सुविधा दे पाएंगे उससे अयोध्या का नाम होगा सर्वांगीण विकास होगा और इस जिले में रोजगार ज्यादा से ज्यादा बढ़ सकेगा।”

व्यापारियों ने महंगाई की भी शिकायत की है। उन्होंने सरकार से महंगाई पर काबू पाने के उपाय लागू करने की अपील की है, और कहा कि “अभी तक तो बजट के हिसाब से जो चीज आ रही थी वो तो ठीके-ठाक था लेकिन इस बार भी जो नई सरकार है और नया बजट है अयोध्या वासियों के लिए हम यही कामना करते हैं कि कुछ ऐसी बजट आए जो विकास को गति दे और यहां के व्यापार को भी एक नई गति दे जो पिछले दिनों कुछ गलतियां हुई हैं उसपे कुछ सुधार हो।”

एक और व्यवसायी ने कहा कि “मुझे सरकार से बहुत उम्मीद है कि बजट वो अच्छा देंगे खास कर व्यापारियों के लिए जो व्यापारियों के हित में हो और इतनी महंगाई बढ़ गई है इस महंगाई को ऐसा सरकार बजट दे कि इससे रोकथाम हो सके।

पुजारी मानते हैं कि बजट में कई तरह की सुविधाएं होंगी। अविवाहित पुजारियों को तय रकम देने से लेकर बेहतर पढ़ाई और मेडिकल सुविधाओं तक का ख्याल रखा जाएगा. आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि “हमारे यहां बजट जब भी पेश होता है, भारतीय जनता पार्टी पेश करती है, उसका उद्देश्य होता है, सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय। सभी के लिए हो, चाहे छोटे हों, बड़े हों, जैसे हों, जिस रूप से हों, जो गरीब है और जिस रूप में जिनकी स्थिति है, उस स्थिति को ध्यान में रख करके उनका लाभ हो और यह सोच करके बजट पास किया जाता है।”

अयोध्या के लोगों को लगता है कि सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी और ऐसे प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जिससे शहर में कारोबारियों और धार्मिक संस्थानों को फायदा हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *