Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, उनकी कार को एक ट्रक ने ठोकर मार दी है, जिसके बाद वह घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया गया है, जहां अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार प्रबल प्रताप सिंह बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे, इसी बीच सरगांव क्षेत्र के पास अचानक से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं कार में सवार छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्री रहे दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह घायल हो गए।