Rohtas: बिहार के रोहतास में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जिले के सासाराम इलाके में सरकारी अस्पताल पानी भर गया।
अस्पताल आने वाले लोगों को काफी परेशानियों के साथ आते हुए देखा गया, इलाके में और अस्पताल में पानी भर जाने को लेकर लोगों और कर्मचारियों चिंता जताई।
सासाराम सदर अस्पताल में बारिश का पानी भर गया है, जिससे मरीजों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया है, अस्पताल के सिविल सर्जन मणि राज रंजन ने कहा कि वे इस मामले को जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाएंगे।
सासाराम अस्पताल सिविल सर्जन मणि राज रंजन ने बताया कि “प्रशासन से बात करेंगे मीटिंग में डीएम महोदय से। बहुत परेशानी है मैं खुद देख रहा हूं कि कैसे जाएंगे, दिक्कत तो है।”