Kill: एक्शन थ्रिलर मूवी “किल” ने चार दिनों में 7.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है।
इसमें लक्ष्य, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल हैं, “किल” शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। धर्मा प्रोडक्शंस ने एक्स पर इसका नेट डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया। पोस्ट में लिखा था, “बॉक्स ऑफिस पर खूनखराबा जारी है! 7.55 करोड़।”
फिल्म इंडियन आर्मी के कमांडो अमृत (लक्ष्य) की कहानी है, जिसे तूलिका (मानिकतला) से प्यार हो जाता है। हालात तब बदल जाते हैं जब दोनों खुद को फानी (जुयाल) और उसके गिरोह के कब्जे में की गई ट्रेन में फंसा पाते हैं। “किल” का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।