Uttarakhand: जम्मू-कश्मीर में कठुआ के आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवानों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं। उत्तराखंड वीरों की भूमि है और वे मेरे परिवार के लोग थे और आतंकियों ने जो ये कायराना हरकत की है उसका जवाब दिया जाएगा।
हमले में शहीद हुए जवानों में पौड़ी से राइफलमैन अनुज नेगी, रुद्रप्रयाग से नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, टिहरी से नायक विनोद सिंह, पौड़ी से कमल सिंह और टिहरी से आदर्श नेगी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “बहुत दुखद है और पूरे उत्तराखंड के लिए, देश के लिए विशेषकर उनके परिवार के लोगों के लिए जिन्होंने अपने आदमी जन खोए हैं किसी ने बेटा खोया है, किसी ने पति खोया है, किसी ने भाई खोया है और हम सब ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है हमारे लिए बहुत दुखद है और जो ये कायराना हरकत हुई है इस कायराना हरकत का पूरी तरह से जवाब दिया जाएगा। इनको नेस्ताबूत किया जाएगा और इनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा। ऐसे समय में हम परिवार के साथ हैं हर प्रकार से क्योंकि वे हमारे परिवार के सदस्य हैं परिवारिक जन थे”