Bihar: हर सहयोगी दल पीएम मोदी के फैसलों का समर्थन करेगा- चिराग पासवान

Bihar: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा और सभी सहयोगी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गए फैसलों का समर्थन करेंगे, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि एनडीए सरकार कभी भी गिर जाएगी, इसी बयान के जवाब में चिराग पासवान ने यह बात कही।

चिराग पासवान ने कहा कि “पांच से में तो उनके कार्यकर्ता तैयारी कर नहीं पाए थे, परिणाम सबके सामने हैं, कितनी सीटें लड़े और कितनी जीते हैं यह सब जानते हैं। देखिए अपने कार्यकर्ताओं को उलझाने के लिए उनको रिझाने के लिए उनको फसाए रखने के लिए। अब चुनाव हो रहा है, अब अगस्त की डेट दिए हैं, उसके बाद दिसंबर की देंगे, उसके बाद अगले साल की देंगे, फिर एक साल की देंगे, फिर डेढ़ की देंगे, करते-करते पांच साल इन लोगों को किसी तरीके से खीचना है।

उन्होंने कहा कि हकीकत है इस बात को मैं पूरी एनडीए के एक-एक घटक दल के बिहाफ पर बोल सकता हूं। जिस मजबूती से आज केंद्र में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है, अगले पांच साल यह सरकार न सिर्फ इसी मजबूती से अपने कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि इन पांच सालों में भी कई बडे़ और कड़े फैसले प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देशहित में लिए जाएंगे, जिसका मजबूती से समर्थन एनडीए का हर एक घटक दल करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *