PM Modi: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग बने आवास पर मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को बधाई दी, टीम सुबह 11 बजे नाश्ते के लिए उनके आवास पर पहुंची।
मुंबई में शाम को टीम की विक्ट्री परेड निकलेगी, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को सात रन से हरा दिया।
इसके बाद से ही बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खतरनाक तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां से जल्द रवाना नहीं हो सकी थी।