Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए बैटरी कार सुविधा की दरों में इजाफा हो गया है, जुलाई से कार सेवा की दरों में 27 फीसदी का इजाफा किया गया है, पहले अर्धकुवारी से भवन तक का किराया 354 रुपये था, अब इसकी दर 450 रुपये हो गई है।
वापसी के लिए श्रद्धालुओं को 236 रुपये देने होते थे, अब उन्हें 300 रुपये देने होंगे। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि पहली जुलाई से सितंबर के लिए ऑनलाइन बुकिंग खुल चुकी है, यह सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए है।
इसके साथ ही कहा कि श्रद्धालु अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा मुफ्त है, काउंटर से यह सुविधा सभी के लिए है, लेकिन उन्हें इसके लिए रुपये खर्च करने होंगे।
सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि ”कार सेवा एक बड़ी ही अहम सेवा रहती है बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए। जैसा कि आपने बताया कि कुछ दरों में बढ़ोतरी हुई है, वो आज से लागू हुई है। दिव्यांगों के लिए फ्री सुविधा है, सितंबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो गई हैं। वो केवल दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए है। काउंटर पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सबके लिए ये सुविधा है।”