Jammu-Kashmir: देश के नए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एलओसी पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया, जनरल द्विवेदी 30 जून को 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जम्मू पहुंचे और वहां से पुंछ के लिए उड़ान भरी।
उनके साथ उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार और व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा भी थे।
सेना प्रमुख द्विवेदी ने हवाई निगरानी से पहले पुंछ में फील्ड कमांडरों के साथ एक बैठक की, इसके अलावा उन्होंने 93 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कुछ पूर्व सैनिकों से भी बातचीत की। जनरल द्विवेदी सुरक्षा तैयारियों को देखने के बाद वापस जम्मू चले गए, जहां से वह शाम में दिल्ली लौट जाएंगे।
सेना प्रमुख की जम्मू कश्मीर यात्रा अमरनाथ यात्रा और जम्मू क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान के लिए बेहद खास बताई जा रही है।