Hathras: हाथरस हादस जान गंवाने वाले लोगों में 108 महिलाएं, सात बच्चे और एक पुरुष

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में 116 लोगों की मौत हो गई, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मरने वाले 116 लोगों में से 108 महिलाएं, सात बच्चे और एक पुरुष है।

सत्संग खत्म होते ही भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने बताया कि जब लोग बाबा की कार के पीछे भाग रहे थे, तब हादसा हुआ। हाथरस जिले के फुलराई गांव में बाबा नारायण हरि का सत्संग हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भगदड़ में मारे गए प्रत्येक शख्स के घरवालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद मिलेगी, ऐसा ही ऐलान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *