Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि ज्यादातर लोगों की पहचान कर ली गई है, सत्संग में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु आए थे।
अधिकारियों ने बताया कि बाकी शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
हाल के वर्षों की सबसे भीषण त्रासदी में, मंगलवार को जिले के फुलराई गांव में हुई भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
हाथरस जिले में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु उमड़े। कार्यक्रम में प्रशासन की ओर दी गई अनुमति से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे।