Mahakumbh: संगम की रेती पर लगने वाला महाकुम्भ 2025 खास होने जा रहा है, योगी सरकार ने महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों की एक बड़ी बैठक हुई है।
इस बैठक में महाकुम्भ को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही साधु संत, तीर्थपुरोहित, नाविक, पर्यटन विभाग और होटल प्रबंधन से लेकर अन्य वर्गो से सुझाव मांगा गया है। साधु संत, तीर्थ पुरोहित और नाविकों ने कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत अपने सुझाव रखे हैं।
मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप महाकुंभ को बनाने की कवायद की जा रही है। महाकुम्भ इस बार 25 सेक्टर में बसाया जाएगा, गंगा और यमुना नदी की धारा पर 30 पांटून पुल बनाया जाएगा। मेला क्षेत्र को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए भी जरूरी कदम उठाया जाएगा। स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेटिंग रहेगी, महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने से लेकर सभी जरूरी सहूलियत और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
एडीजी जोन भानु भाष्कर ने कहा कि महाकुम्भ की सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं से मित्रवत व्यवहार में नजर आएंगे। जल से लेकर आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहेंगे। एटीएस और एसटीएफ की यूनिट भी मेला क्षेत्र में भ्रमण करेगी, हजारों की संख्या में मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर और जल पुलिस के जवानों की भी तैनाती रहेगी। शहर में क्राउड के लिहाज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जाएगा।