GST: जीएसटी कलेक्शन जून में आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये

GST: सकल जीएसटी कलेक्शन जून में आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा, सूत्रों ने बताया कि सरकार ने हालांकि मासिक जीएसटी संग्रह के आंकड़े आधिकारिक रूप से देना रोक दिया है।

सूत्रों ने कहा कि चालू वित्त वर्ष अप्रैल-जून) में अब तक सकल वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा। जून में संग्रह मई 2024 के संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

यह जून 2023 के कलेक्शन 1.61 लाख करोड़ रुपये से आठ फीसदी ज्यादा है। एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का निपटान केद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के मद में 39,586 करोड़ रुपये का और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) के मद में 33,548 करोड़ रुपये का किया गया। इस साल अप्रैल में जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।

सूत्रों ने बताया कि सरकार आगे कर संग्रह के संबंध में कोई बयान जारी नहीं करेगी।, ईवाई इंडिया के ‘टैक्स पार्टनर’ सौरभ अग्रवाल ने कहा कि यह मजबूत प्रदर्शन अर्थव्यवस्था में तेजी को दर्शाता है। इसमें कर विभाग के साथ ही व्यवसाय जगत का भी योगदान है, अग्रवाल ने कहा कि संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि से जीएसटी सुधारों के आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *