Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला राज्य में आम के प्रमुख उत्पादक के रूप में उभर रहा है, इस जिले में आम की अलग-अलग किस्म उगाई जा रही हैं, जिनकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है। यहां उगाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय आम की कैटेगरी को रंगीन के नाम से जाना जाता है, बाराबंकी में आम उगाने वाले किसानों का कहना है, लोकल लेवल पर आम की कई किस्मों तेजी से गायब भी हो रही हैं।
बाराबंकी में आम की खेती और उसके कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां के आमों की वैरायटी की मार्केट में हर मौसम में बढ़ती मांग और कीमतों से वे खुश हैं। व्यापारियों का कहना है कि “मंडियों में चाहे गोरखपुर हो, फैजाबाद हो या बाराबंकी की जो मंडी है वो आम में कलर आम की डिमांड बहुत कर रही है और हमारे यहां का काम विदेशों में भी सप्लाई है कलर आम की, महंगा आम बिकता है और किसानों को भी इसके महंगे होने से फायदा मिल रहा है। चाहे नेपाल हो, बांग्लादेश हो और यहां तक कि दुबई तक यहां के आम का एक्सपोर्ट हो रहा है।”
जिला कृषि अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “बाराबंकी में प्रगतिशील किसानों की भरमार है, यहां पर बड़े बड़े बागवान भी हैं और आम के बागवान तो यहां पर पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। लगभग 12500 हेक्टेयर में यहां पर आम के बाग का आकलन हम लोगों के पास है और उत्पादन भी यहां पर काफी गुणवत्तापुर्ण होता है। कई वैरायटी यहां पर होती हैं खासकर यहां पर आती है जो कलर्ड रंगीन होती है जो बड़ा गांव रामनगर से निर्यात भी होती है। लखनऊ, दिल्ली और अन्य जगह भी जाती है जो 200-300 रुपये किलो तक बिकती है।”